बलिया, नवम्बर 25 -- बलिया। नगर पालिका के कर्मचारियों का आंदोलन नौवें दिन सोमवार को भी समाप्त नहीं हो सका। वैसे पुलिस और प्रशासनिक अफसरों के प्रयास से कुछ जगहों पर झाड़ू लगा, लेकिन स्थाई कर्मचारियों के विरोध के चलते अन्य जगहों पर न तो सफाई हुई और न ही कूड़े का उठान हो सका। बकाये वेतन भुगतान समेत 12 सूत्रीय मांग को लेकर नगरपालिका के सफाई कर्मचारी हड़ताल पर हैं। इसके चलते पूरे शहर की सफाई व्यवस्था ठप पड़ी है और जगह-जगह कूड़े का अम्बार लगा है। अफसरों ने मंगलवार की सुबह आउटसोर्सिंग के सफाईकर्मियों को शहर में उतारा गया। पुलिस की मौजूदगी चित्तू पांडे चौराहा से झाड़ू लगाने का काम शुरू हुआ और चौक तक पहुंचे विरोध होने लगा। कुछ देर जगदीशपुर पानी टंकी में नपाकर्मी धरने पर बैठ गये और वाहनों को बाहर निकालने से रोक दिया। इसके बाद सीआरओ त्रिभुवन, सिटी मजिस्ट्र...