रुद्रपुर, मई 12 -- किच्छा, संवाददाता। ठेकेदार पर उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए नगरपालिका के सफाई कर्मचारियों ने सोमवार से अनिश्चितकालीन कार्य बहिष्कार शुरू कर दिया है। नगरपालिका के राजीव गांधी कम्युनिटी हाल में धरना देते हुए देवभूमि उत्तराखंड सफाई कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष विनोद कुमार ने आरोप लगाया कि आउटसोर्स कर्मचारियों की नियमावली के अनुसार ठेकेदार ने कोई भी कार्य नहीं किया है। ठेकेदार कर्मचारियों का उत्पीड़न कर रहा है। इस वजह से कार्य बहिष्कार किया गया है। आरोप लगाया कि ठेकेदार ने कर्मचारियों का पीएफ, वेतनमान तथा मेडिकल संबंधित कोई भी देय समय पर नहीं दिया है। प्रशासन से भी कई बार ठेकेदार की मनमानी की शिकायत की गई है, लेकिन उनकी समस्या पर कोई कार्यवाही नहीं हुई है। पहले भी कई बार कर्मचारियों ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर कार्य बहिष्कार ...