मुजफ्फर नगर, नवम्बर 11 -- मुजफ्फरनगर। स्थानीय निकाय सफाई मजदूर संघ के जिलाध्यक्ष पराग बावरा के नेतृत्व में ओमीलाल बाल्मीकि, संजय कुमार उर्फ बिल्लू चौहान आदि पदाधिकारियों ने डीएम कार्यालय पर पहुंचकर अधीनस्थ अधिकारी को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में उन्होंने नगरपालिका के अधिकारी पर ठेके के अंतर्गत रखे गए कर्मचारियों से वसूली का आरोप लगाया है। ज्ञापन में कहा गया कि कर्मचारियों को काम से हटवाने की धमकी देकर प्रत्येक माह 1800 रुपये जबरन वसूली की जा रही है। उन्होंने ज्ञापन के माध्यम से जांच कर कार्रवाई की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...