पीलीभीत, मई 11 -- पूरनपुर, संवाददाता। सूदखोर से परेशान नगर पालिका के सफाई कर्मचारी ने डीएम को पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई। निजात न मिलने पर परिवार समेत आत्महत्या करने की बात कही। डीएम ने जांच के आदेश दिए हैं। साहूकारा लाइनपार निवासी विशाल कुमार वाल्मीकि ने डीएम संजय कुमार सिंह को दिए पत्र में कहा है कि जरूरत के लिए डेढ़ लाख रुपये मार्च 2021 में मोहल्ला के ही एक शख्स से दस प्रतिशत मासिक ब्याज पर लिए थे। आरोप है उसका एटीएम, पासबुक, चेक बुक वर्ष 2021 में ही छीन ली थी। तब से लगातार अब तक वह उसके खाते से पैसा निकल रहा है। आरोप है कि पांच लाख रुपये की धनराशि वह निकाल चुका है। एटीएम कार्ड,पासबुक और चेक बुक की मांग की जाती तो वह जान से मारने की धमकी देता है। नगर पालिका में स्थाई सफाई कर्मचारी के पद पर तैनात विशाल ने बताया कि जो पगार आती है वह न...