बदायूं, जुलाई 6 -- बिल्सी, संवाददाता। सफाई कर्मचारी संघ के अध्यक्ष प्रीतम बाबू के नेतृत्व में पालिका के सफाई कर्मचारियों ने तहसील पर पहुंच कर 10 सूत्रीय मांगों को लेकर प्रदर्शन किया। इसके बाद डीएम अवनीश कुमार राय को ज्ञापन सौंपा। कर्मचारियों की प्रमुख मांगों में आउटसोर्सिंग कर्मचारियों के वेतन में वृद्धि शामिल है। 2016 से अब तक नियमित और संविदा सफाई कर्मचारियों को गर्मी और सर्दी की वर्दी नहीं मिली है। कर्मचारियों का पीएफ भी जमा नहीं किया गया है। सेवानिवृत्त सफाई कर्मचारियों का पूर्ण भुगतान लंबित है। मृतक कर्मचारियों के परिवारों को भी आंशिक भुगतान ही किया गया है। कर्मचारियों को सफाई कार्य करने के लिए आवश्यक उपकरण जैसे परात, फावड़ी, सब्बल और दस्ताने भी लंबे समय से नहीं दिए गए हैं। ज्ञापन में यह भी कहा गया है कि उनकी मांगों को छह जुलाई तक पू...