लखीमपुरखीरी, मई 25 -- गांवों में तैनात सफाई कर्मचारियों की समस्याओं को लेकर उत्तर प्रदेश पंचायती राज ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ ने बैठक के बाद डीपीआरओ को 13 सूत्रीय ज्ञापन सौंपा। संघ के जिलाध्यक्ष सतीश कुमार वर्मा, जिला मंत्री सोमेन्द्र मौर्य, कार्यवाहक जिलाध्यक्ष व प्रदेश उपाध्यक्ष विजय कुमार सोनी मौजूद रहे। ज्ञापन में कहा कि समस्याओं को लेकर हर महीने संघ पदाधिकारियों के साथ द्विपक्षीय वार्ता की जाए। कर्मचारी मनोज शुक्ला से स्थापना पटल हटाया जाए। रिसीटहेड पर कार्रवाई तुरंत पूरी की जाए। सफाई कर्मचारियों का वेतन निर्धारण तुरंत किया जाए। मृतक सफाईकर्मियों के देयकों, पारिवारिक पेंशन, बीमा, नगदीकरण आदि का भुगतान तुरंत किया जाए। सफाईकर्मियों की ज्येष्ठता सूची बनाई जाए। हर महीने की पहली तारीख को वेतन दिया जाए। एसीपी से छूटे कर्मचारियों को एसीपी ...