संभल, जुलाई 23 -- चन्दौसी। नगर पालिका के आउटसोर्सिंग सफाई कर्मचारियों ने ठेकेदार के खिलाफ कोतवाली में तहरीर दी है। सफाई कर्मियों ने ठेकेदार पर दो माह का वेतन न देकर मानसिक व आर्थिक शोषण किए जाने का आरोप लगाया है। सफाई कर्मियों ने बताया कि एक प्राइवेट कंपनी द्वारा पिछले 7 - 8 वर्षों से सफाई कर्मचारियों की आपूर्ति की जा रही है। इस कंपनी द्वारा वर्ष 2022 के माह जून,जुलाई का वेतन अभी तक सफाई कर्मियों को नहीं दिया गया है। जबकि सफाई कर्मी लगातार वेतन की मांग करते आ रहे हैं। जब भी फोन पर बात की जाती है, तो वह वेतन देने के लिए टालमटोल करता रहता है। ठेकेदार द्वारा सफाई कर्मियों का मानसिक व आर्थिक शोषण किया जा रहा है। अब जबकि इस कंपनी का ठेका समाप्त हो चुका है। इसीलिए ठेकेदार दो माह का वेतन नहीं देना चाहता है। इसीलिए सफाई कर्मियों ने कंपनी के ठेकेद...