सिद्धार्थ, अगस्त 7 -- सिद्धार्थनगर, निज संवाददाता। सफाई कर्मियों ने द्वितीय एसीपी लगाने व वरिष्ठ लिपिक को कार्यमुक्त करने की मांग को लेकर बुधवार की शाम भीमामार रेलवे क्रासिंग से कलक्ट्रेट तक पैदल जुलूस निकालकर प्रदर्शन किया। इसके बाद डीएम को संबोधित ज्ञापन प्रशासन को सौंप समस्याओं के समाधान की मांग की। वक्ताओं ने कहा कि सफाई कर्मियों की नियुक्ति 19 जनवरी 2009 में हुई थी, हम लोगों का प्रथम एसीपी 10 साल सेवा पूर्ण करने के बाद जनवरी 2019 में लगा था और दूसरा एसीपी 16 साल पर जनवरी 2025 में लगना था लेकिन अभी तक नहीं लगा। संगठन की ओर से कई बार पूर्व डीपीआरओ व वरिष्ठ लिपिक को एसीपी लगवाने के लिए पत्र दिया गया पर अब तक नहीं लगा। सात माह बीत जाने के बाद भी एसीपी नहीं लगाया गया और न ही अभी तक कोई कमेटी ही गठित की गई। इससे सफाई कर्मियों में रोष है। उ...