लखीसराय, मई 3 -- सूर्यगढ़ा, निज प्रतिनिधि। नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड संख्या 17 में गत गुरुवार को सफाई कर्मियों ने केक काट कर श्रमिक दिवस मनाया। कुणाल कुमार सामाजिक कार्यकर्ता और सुपरवाइजर राकेश कुमार की अगुवाई में यह मनाया गया। बच्चों के बीच केक का वितरण किया गया। विजय शंकर, डबलू, चंदन कुमार, रूपाली, निकुंज, आयुश, सिमरन, शान्वी, टिंवकल, आर्यन, बादल, कौशल, गणेश, आदिति, आयुषी आदि मौजूद थीं। कुणाल कुमार ने कहा कि श्रमिक दिवस मजदूरों में अपने हक के लिए संघर्ष करने की प्रेरणा देता है। वहीं एक अन्य कार्यक्रम में निर्माण कामगार फेडरेशन की जिला इकाई के सदस्यों के द्वारा जकड़पुरा में गत गुरुवार को अजय राम की अध्यक्षता में श्रमिक दिवस मनायी गयी। बैठक में सबसे पहले कश्मीर में आतंकवादियों के द्वारा पर्यटकों की हत्या पर शोक प्रकट किया गया। दो मिनट का ...