कुशीनगर, अगस्त 7 -- कुशीनगर। ग्रामीण क्षेत्रों में कार्यरत सफाई कर्मचारियों की सेवा को व्यवस्थित करने के उद्देश्य से पंचायतीराज विभाग ने ज्येष्ठता सूची तैयार करने की प्रक्रिया तेज कर दी है। कुछ दिन पूर्व विभाग द्वारा प्रारंभिक सूची जारी करते हुए कर्मचारियों से आपत्तियां आमंत्रित की गई थी, जिसके बाद ब्लॉक और पंचायतीराज कार्यालय में सफाईकर्मियों ने आपत्तियां दर्ज कराईं। सफाईकर्मियों का आरोप है कि जारी की गई सूची में कई खामियां हैं। सेवा अवधि, नियुक्ति तिथि और कार्य अनुभव की अनदेखी की गई है। ज्येष्ठता सूची में सफाईकर्मियों ने आरोप लगाया कि कुछ कर्मचारियों के नाम सूची में ऊपर दर्शाए गए हैं, जबकि वे बाद में नियुक्त हुए हैं। इससे वरिष्ठ कर्मचारियों के हक पर कुठाराघात हो रहा है। वहीं उनके उम्र व शैक्षणिक प्रमाण पत्र में भी कमी होने के बाद उनका न...