हाथरस, जून 11 -- हाथरस। उत्तर प्रदेशीय सफाई मजदूर संघ के लोगों ने मंगलवार को अपनी मांगों को लेकर नगरपालिक के अधिशासी अधिकारी को एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से कहा गया है कि हमारी मांग नहीं मानी गर्इं तो हम आंदोलन को बाध्य होंगे। जिसकी जम्मेदारी शासन और प्रशासन की होगी। सफाई कर्मचारियों की मुख्य मांगों में अप्रैल महीने से ठेका कर्मियों का वेतन नहीं मिलना। कर्मियों को ईएसआई का लाभ नहीं मिलता जबकि उनका पैसा कटता है। बारिश के मौसम में सभी को बरसाती किट मिले। गर्मी के मौसम में सफाई कर्मियों के समय में परिवर्तन हो। स्वास्थ्य विभाग की गाइड लाइन के अनुसार जीवन रक्षण किट उप्लब्ध कराई जाए इसकी मांग रखी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...