धनबाद, जुलाई 17 -- धनबाद, विशेष संवाददाता। नगर निगम क्षेत्र में नमस्ते योजना के तहत बुधवार को जागरुकता और प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य स्वच्छता कर्मियों को सुरक्षित, सम्मानजनक और आधुनिक संसाधन के साथ कार्य करने के लिए प्रशिक्षित करना था। सफाईकर्मियों को आधुनिक मास्क, दस्ताने, गमबूट और रिफ्लेक्टिव सूट दिए गए। साथ ही योजना के उद्देश्य, सुरक्षा मानक, व्यक्तिगत स्वच्छता और मशीनरी के उपयोग से सफाई करने के महत्व पर प्रकाश डाला। अधिकारियों सहित बड़ी संख्या में स्वच्छता कर्मचारी उपस्थित थे। स्वच्छता कर्मियों को पोस्टर व व्याख्यान के माध्यम से बताया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...