रुडकी, जून 17 -- देवभूमि निकाय संयुक्त कर्मचारी महासंघ संबद्ध भारतीय मजदूर संघ सफाई कर्मचारी यूनियन के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य और नगर महामंत्री नरेश घोघलिया ने कहा कि नगर निगम और नगर पंचायत में अनेक सफाई कर्मचारी मोहल्ला सुरक्षा समिति और आउटसोर्स के तहत कार्यरत हैं। इनको वेतन बहुत ही कम मिलता है। जब तक कर्मचारियों को नियमित नहीं किया जाता है तब तक उनको प्रति माह 30 हजार वेतन दिया जाए। उन्होंने सरकार से कर्मचारियों को नियमित करने की मांग की। नरेश ने यह बातें मंगलवार को संगठन की बैठक में कही। इसमें कर्मचारियों की समस्याओं पर बात कर उन्हें पूरा करने की मांग की गई। मंगलवार को नगर निगम सभागार में नरेश ने कहा कि स्थाई कर्मचारियों का बकाया भुगतान एसीपी और पुराने बीमा का बकाया ब्याज सहित खातों में जमा किया जाए। उन्होंने नगर निगम से हटाए गए सात क...