हमीरपुर, नवम्बर 11 -- 0 परेशान सफाई कर्मियों ने सीएमएस को दिया ज्ञापन 0 15 नवंबर तक मानदेय न मिलने पर कार्य बहिष्कार की चेतावनी हमीरपुर, संवाददाता। जिला पुरुष अस्पताल में कार्यरत सफाई कर्मियों ने मानदेय बढ़ाने और दो माह से रुके मानदेय का भुगतान कराने की मांग को लेकर सीएमएस को ज्ञापन सौपा। जिसमे उन्होंने मांग पूरी ना होने पर कार्य बहिष्कार कर हड़ताल करने की चेतावनी दी है। जिला अस्पताल के पुरुष वार्ड में तैनात सफाई कर्मी बृजेश कुमार, अरविंद, सोनू, हिमांशु, सोनिया, गुड़िया, जितेंद्र, राहुल, सचिन, दीपक, आकाश, अनुराग, दीपक आदि ने सीएमएस को दिए ज्ञापन में बताया कि ब्लीव सुलोशन सर्विस द्वारा उनकी जिला पुरुष अस्पताल में नियुक्ती हुई थी। जिसमे उनका मानदेय 72 सौ रुपये प्रतिमाह दिया जाता है। महंगाई के इस दौर में इतने कम मानदेय से उनको परिवार का भरण पोष...