सिमडेगा, दिसम्बर 8 -- सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। सदर अस्पताल परिसर में सोमवार को गार्ड एवं सफाई कर्मियों को उनके कतर्व्य से अवगत कराया गया। मौके पर डीएस डॉ आंनद खाखा ने सफाई कर्मियों को अस्पताल परिसर को साफ और स्वच्छ बनाए रखने की बात कहते हुए अपने कार्यो के प्रति गंभीर रहने की बात कही। उन्होंने सभी सफाई कर्मियों को सम्मान और सुरक्षा के साथ काम करने की बात कही। उन्होंने सफाई कर्मियों को अस्पताल परिसर को साफ रखने के साथ साथ मरीजों के साथ कुशल व्यवहार करने की बात कही, ताकि मरीज भी अराम से अपना इलाज करा सके। कार्यक्रम में मो फिरदोस, अलका कुल्लू सहित सदर अस्पताल के सभी सफाई कर्मी और सुरक्षा गार्ड उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...