पीलीभीत, नवम्बर 23 -- पीलीभीत,संवाददाता। नगर पालिका बोर्ड की बैठक में सफाई कर्मियों के स्थानांतरण को लेकर जमकर हंगामा हुआ। ईओ बैठक छोड़कर चले गए। नौबत यहां तक आ गई कि पुलिस बुलानी पड़ गई। मौके पर पहुंची सुनगढ़ी पुलिस ने हंगामा कर रहे सभासदों को शांत कराया। इस दौरान कई विकास कार्यों के प्रस्तावों पर मुहर लगाई गई। नगर पालिका में पालिकाध्यक्ष डॉ. आस्था अग्रवाल की अध्यक्षता में बैठक में कार्रवाई की पुष्टि की गई। पालिका अध्यक्ष ने ब्रह्मचारी घाट पर पर्यटन विभाग द्वारा रिटेंशन वाल बनाने की जगह के परिवर्तन की बात कही। जिस पर सभासद ने सहमति दी। सेना के सहायक कमांडेंट शहीद राजेश राठौर की स्मृति में बल्लभनगर स्थित पार्क में उनके जूते और वर्दी लगाकर स्मारक बनाया जाएगा। नगर पालिका के नए अधिवक्ता की नियुक्ति अगली बोर्ड बैठक से पहले करने पर विचार किया ...