मुजफ्फरपुर, सितम्बर 23 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। नगर निगम के वार्ड 20 के पार्षद संजय कुमार केजरीवाल अपनी दो सूत्री मांगों को लेकर निगम कार्यालय परिसर में मंगलवार से आमरण अनशन करेंगे। उनकी मांगों में व्यवसायियों पर लगे ट्रेड शुल्क पर होने वाली वसूली को स्थायी तौर पर समाप्त करने और निगम के स्वच्छता कर्मियों की वेतन वृद्धि के पारित प्रस्ताव को लागू कराना शामिल है। इन दोनों मांगों से संबंधित प्रस्ताव निगम बोर्ड द्वारा जनवरी महीने में ही पारित किया गया था। बोर्ड के पारित प्रस्तावों पर सशक्त स्थाई समिति ने भी मई में अपनी सहमति दी थी। केजरीवाल ने सोमवार को बताया कि निगम प्रशासन दोनों प्रस्तावों को नजरअंदाज कर रहा है। जबकि वे इन दोनों मुद्दों को लेकर महापौर निर्मला देवी, नगर आयुक्त विक्रम विरकर, उप नगर आयुक्त (प्रशासन) के अलावा विभागीय मंत्र...