शामली, जून 18 -- राष्ट्रीय बाल्मीकि समाज प्रतिनिधि मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष अरविंद झंझोट एवं भारतीय किसान मजदूर संयुक्त यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी राजवीर सिंह मुंडेट के नेतृत्व में पदाधिकारियों ने शामली कलक्ट्रेट पहुंचकर डीएम कार्यालय में ज्ञापन सौंपा। मंगलवार को दिए ज्ञापन में उन्होने कहा कि पालिका परिषद में सफाई विभाग में बढ़ते भ्रष्टाचार के आरोप एवं सफाई मजदूरो का कुछ सफाई नायको द्वारा उत्पीड़न किया जा रहा है। बताया कि अरुण झंझोट सफाई कर्मचारी आउटसोर्सिंग के पद पर जितेंद्र चंद्र की वार्ड में सफाई कर्मचारी के पद पर कार्यरत है। आरोप है कि जितेंद्र चंद्र ने अरुण झंझोट से 2000 रुपए महीना बधाने के लिए दबाव बना रहा था। सफाई नायक द्वारा पैसा न देने की वजह से पैसे का दबाव बनाता है और अपनी वार्ड में के कई कई काम करता है और पैसा नहीं देने क...