बागपत, अगस्त 10 -- सफाई नायक को निलंबित करने और सहकर्मियों को नौकरी से निकाले जाने के विरोध में ठेका कर्मियों की हड़ताल रविवार को तीसरे दिन भी जारी रही। जिससे शहर में गंदगी के अंबार लग गए। गंदगी से उठती दुर्गंध ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है। वहीं, गंदगी की समस्या और लोगों में पनप रहे आक्रोश को देखते हुए एसडीएम ने सफाई कर्मियों के प्रतिनिधिमंडल से फोन पर बात की। उन्हें उनकी समस्याओं का समाधान कराने का आश्वासन दिया। प्रतिनिधिमंडल का कहना है कि सफाई कर्मियों से वार्ता के बाद हड़लाल पर निर्णय लिया जाएगा। बागपत नगर पालिका में करीब 30 सफाई कर्मी स्थाई और संविदा पर तैनात है, जबकि 150 से अधिक सफाई कर्मी ठेके पर रखे गए है। पिछले दिनों ठेकेदार और सफाई कर्मियों के बीच मानदेय के भुगतान को लेकर विवाद हो गया था। जिसके विरोध में चार दिनों से ठेका सफाई...