बांका, मई 20 -- अमरपुर (बांका), निज संवाददाता। अमरपुर नगर पंचायत के सफाई कर्मियों की चल रही हड़ताल का असर अब दिखने लगा है। सड़क एवं गली-मोहल्ले में जगह-जगह गंदगी बिखरे पड़े हैं तो नाले की उड़ाही नहीं होने से नाले का पानी सड़कों पर बहने लगा है जिससे शहरवासियों को तो परेशानी हो ही रही है, बाजार आने वाले लोगों को भी काफी परेशानी उठानी पड़ रही है। मालूम हो कि पिछले छह दिनों से नगर पंचायत के सभी सफाई कर्मी अनिश्चितकालीन पर हैं। छह दिनों से अमरपुर शहर के अलावा डुमरामा, बनियाचक, बीदनचक आदि मोहल्ले में सफाई नहीं होने से पूरे नगर पंचायत में गंदगी फैली हुई है। शहर में कहीं भी झाड़ू नहीं लगने से सभी जगहों पर गंदगी देखी जा सकती है। इधर नालों की उड़ाही नहीं होने से अब नाले का पानी सड़क पर बहने लगा है जिससे लोगों को आने-जाने में परेशानी होने लगी है। आश...