शामली, नवम्बर 25 -- नगर पंचायत अध्यक्ष की हठधर्मिता और सफाई कर्मचारियों की जिद ने पूरे कस्बे को मुश्किल में डाल दिया है। पिछले छह दिनों से जारी सफाई कर्मियों की हड़ताल के चलते गली-मोहल्लों में सफाई व्यवस्था पूरी तरह ठप पड़ी है। हालात यह हैं कि कई इलाकों में निकलना भी दूभर हो गया है। गलियों में कूड़े के बड़े-बड़े ढेर जमा हो चुके हैं, जिनसे उठ रही बदबू ने लोगों का जीना मुश्किल कर दिया है। कूड़े के लगातार इकट्ठा होने से मच्छरों का प्रकोप तेजी से बढ़ रहा है और महामारी का खतरा भी मंडरा रहा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि सरकार भले ही स्वच्छता अभियान पर करोड़ों रुपए खर्च कर रही हो, लेकिन कस्बे का दुर्भाग्य है कि पिछले सात दिनों से यहां सफाई नहीं हुई है। इससे स्वास्थ्य संबंधी गंभीर समस्याएं पैदा होने का अंदेशा बढ़ गया है। कस्बा वासियों ने जिला प...