हाथरस, नवम्बर 25 -- सफाई कर्मियों की हड़ताल से चरमराई सफाई व्यवस्था, लगे गंदगी के ढेर मंगलवार को पूरे दिन शहर में नहीं उठ सका कूड़ा-कचरा, जगह-जगह लगे गंदगी के ढेर। गली-मोहल्ले, चौक-चौराह पर गंदगी का ढेर जमा होने की वजह से लोगों ने झेली परेशानी। हाथरस। नगर पालिका परिषद में हुई कनिष्ठ लिपिक/स्टोर की कीपर की नियुक्ति के विरोध में सफाई कर्मचारियों का चल रहा विरोध प्रदर्शन तेज होता जा रहा है। लगातार दूसरे दिन मंगलवार को सफाई कर्मचारी हड़ताल पर चले गए। सफाई कर्मियों नगर पालिका परिषद में नारेबाजी-प्रदर्शन कर धरना दिया। सफाई कर्मियों की हड़ताल से शहर की सफाई व्यवस्था चरमरा गई। जगह-जगह कूड़ा-कचरे के ढेर लगे रहे। जिसके लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। बीते दिनों नगर पालिका परिषद के जलकल संस्थान में कनिष्ठ लिपिक/स्टोर कीपर के पद रवि सौंखिया की ...