आगरा, जुलाई 19 -- सराय ख्वाजा खेरिया मोड़ पर नगर निगम कर्मियों और दुकानदारों के बीच हुई मारपीट के बाद उपजा तनाव अब शांत हो गया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए शुक्रवार रात दोनों पक्षों में समझौता हुआ। नगर निगम अधिकारियों के आश्वासन पर कर्मचारी शनिवार को काम पर लौट आए। दिनभर सफाई कार्य चलता रहा। अधिकारियों ने बताया कि सफाई व्यवस्था रविवार शाम तक पूरी तरह सामान्य हो जाएगी। बुधवार को प्रतिबंधित प्लास्टिक गिलास पर कार्रवाई के दौरान विवाद तब बढ़ा जब एक स्थानीय विधायक से जुड़े कारोबारी पर जुर्माना लगाया गया। इसके बाद दुकानदारों और निगम कर्मियों के बीच झड़प हो गई, जिसमें दोनों पक्षों के कई लोग घायल हो गए। थाना शाहगंज में एसएफआई प्रदीप गौतम, सफाईकर्मी प्रताप सहित 20 निगम कर्मियों पर मुकदमा दर्ज हुआ। इसके विरोध में सफाई कर्मचारी गुरुवार से हड़ता...