हरिद्वार, सितम्बर 16 -- हरिद्वार, संवाददाता। उत्तराखंड निकाय कर्मचारी संयुक्त मोर्चा की बैठक में प्रदेश के सफाई मजदूरों की समस्याओं पर विचार-विमर्श किया गया। बैठक में संविदा, आउटसोर्स व मोहल्ला स्वच्छता समिति के कर्मचारियों के नियमितीकरण, मृतक सफाई कर्मियों के पदों की बहाली, मानकों के अनुसार 10 हजार की आबादी पर 40 कर्मचारियों की नियुक्ति, सफाई कर्मचारियों के बीच से सफाई नायकों की पदोन्नति और वर्षों से निगम आवासों में रह रहे कर्मचारियों को अधिकार पत्र दिए जाने की मांग प्रमुख रही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...