बांका, मई 21 -- अमरपुर (बांका), निज संवाददाता। अमरपुर नगर पंचायत के सफाई कर्मियों की पिछले छह दिनों से चल रही हड़ताल सातवें दिन भी जारी रही। हड़ताल की सूचना मिलने पर जिला प्रशासन के निर्देश पर डीआरडीए निदेशक श्रीनिवास अमरपुर पहुंचे जहां नपं के कार्यपालक पदाधिकारी रविशंकर सिंह एवं सफाई संवेदक भी उपस्थित रहे। प्रखंड कांग्रेस कार्यालय में डीआरडीए निदेशक ने सफाई कर्मियों से बातचीत की तथा उनकी समस्याओं को सुना। मजदूरों ने अपनी समस्या सुनाते हुए कहा कि कार्य दिवस में वह सभी पूरी लगन एवं मेहनत से शहर के मुख्य चौक-चौराहों से लेकर गली-मोहल्ले की सफाई करते हैं। इसके एवज में उन्हें मजदूरी के रूप में सिर्फ 310 रूपए प्रतिदिन की दर से दिए जाते हैं। जबकि इपीएफ के नाम पर 84 रूपए काट लिया जाता है जिसका अब तक कोई हिसाब नहीं दिया गया है। उन्होंने इपीएफ की र...