पीलीभीत, फरवरी 28 -- राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी संगठन की बैठक में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा सफाई कर्मचारियों के साथ भोजन करने व वेतन वृद्धि बोनस व स्वास्थ्य बीमा आदि के बारे में एलान करने पर आभार प्रकट किया गया। संगठन के के राष्ट्रीय महासचिव विकास वाल्मीकि ने कहा कि प्रदेश के मुखिया ने जिस तरह से हमारे लोगों को मान दिया है वह खुशी देने वाला एतिहासिक पल है। आउटसोर्सिंग कर्मचारियों का मानदेय 16 हजार रुपये प्रतिमाह व दस हजार रुपये बोनस व पांच लाख रुपये तक का स्वास्थ्य बीमा कर सफाई कर्मचारियों को मुख्यमंत्री ने जीत लिया है। महाकुंभ के आयोजन में सरकार से मिले साथ के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित करते हुए संगठन ने इसे बड़ा संदेश बताया। साथ ही मांग उठाई कि निकाय में रिक्त चल रहे पदों पर भर्ती की जाए जिससे कार्य सुगमता से हो सके और समाज को लाभ मिले...