मुजफ्फर नगर, फरवरी 17 -- नगर पंचायत कार्यालय में अपनी मांगों को लेकर सफाई कर्मियों का धरना पांचवें दिन भी जारी रहा। नगर पंचायत कार्यालय पर अपनी विभिन मांगों को लेकर सफाई कर्मचारियों द्वारा धरना दिया जा रहा है। सफाई कर्मियों तीन दिन तक सांकेतिक व दो दिनों से कामबंद कर धरना दिया जा रहा है। सफाई कर्मचारी संघ के अध्यक्ष सोहनलाल ने बताया कि मांगें पूरी होने तक धरना जारी रहेगा। धरने पर लक्ष्मण चौहान, मुकेश, अनिल, कोमल, पवन, जितेंद्र, विशाल, करण, दीपक, राखी, कमला, बबली आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...