रुद्रपुर, फरवरी 19 -- रुद्रपुर, संवाददाता। नगर निगम बोर्ड के बाद मंगलवार को देवभूमि उत्तराखंड सफाई कर्मचारी संघ ने नवनिर्वाचित मेयर विकास शर्मा और पार्षदों को सम्मानित किया। यहां पर सफाई कर्मचारियों ने मेयर के समक्ष कुछ मांगें भी रखी है। मंगलवार को देवभूमि उत्तराखंड सफाई कर्मचारी संघ के पदाधिकारियों और सदस्यों ने मेयर से 200 नये कर्मचारियों की भर्ती करने, कर्मचारियों को सरकारी आवास की सुविधा देने, सफाई सुपरवाइजरों को प्रतिमाह मिलने वाला तेल का खर्च 400 से बढ़ाकर 1000 करने संविदा कर्मियों को स्थाई नियुक्ति प्रदान करने और आउटसोर्स कर्मियों का दैनिक मानदेय 500 से बढ़ाकर 800 रुपये करने की प्रमुख मांगे रखीं। वहीं मेयर ने सुपरवाइजरों को दिया जाने वाला तेल का खर्च जल्द बढ़ाने की घोषणा की है। मेयर ने उनकी अन्य सभी मांगों को लेकर शासन स्तर पर प्रयास ...