महाराजगंज, जनवरी 12 -- महराजगंज, निज संवाददाता। उत्तर प्रदेश पंचायती राज ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ के जिला अधिवेशन के दौरान संगठनात्मक चुनाव की प्रक्रिया तेज हो गई है। रविवार को विकास भवन में आयोजित अधिवेशन में जिला संगठन मंत्री और जिला संप्रेक्षक पद पर निर्विरोध निर्वाचन हुआ, जबकि अध्यक्ष, जिला मंत्री व जिला कोषाध्यक्ष पद के लिए मतदान कराया जाएगा। चुनाव अधिकारियों ने 18 जनवरी को मतदान की तिथि घोषित की है। कार्यवाहक प्रदेश अध्यक्ष अखंड प्रताप सिंह की अध्यक्षता में अधिवेशन जिला संगठन मंत्री पद पर पारसनाथ यादव तथा जिला संप्रेक्षक पद पर पन्नेलाल यादव को कर्मचारियों ने सर्वसम्मति से निर्विरोध निर्वाचित किया। वहीं अध्यक्ष पद के लिए पूर्व अध्यक्ष प्रदुम्मन सिंह व बृजेश कुमार जायसवाल के बीच सीधा मुकाबला होगा। जिला मंत्री पद के लिए सरोज कुमार साह...