बुलंदशहर, दिसम्बर 28 -- उत्तर प्रदेश पंचायत राज ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ की जिला बुलंदशहर शाखा का रविवार विकास भवन में चुनाव हुआ। इस दौरान दूसरे सफाई कर्मचारी मौके पर पहुंचे और उन्होंने बिना किसी सूचना चुनाव कराने का आरोप लगाकर हंगामा किया। आरोप लगाकर चुनाव दोबारा कराने की मांग की है। संघ के जिला अध्यक्ष नरेश प्रजापति ने बताया कि उन्होंने चुनाव की सभी कर्मचारियों को सूचना दे दी थी। चुनाव सर्व सम्मति से हुआ, लेकिन कुछ दूसरे सफाई कर्मचारियों ने जो भी आरोप-प्रत्यारोप लगाए हैं वह गलत हैं। इस दौरान उन्हें जिला अध्यक्ष, अनिल कुमार बाल्मीकि को जिला मंत्री, नवाब अली को जिला कोषाध्यक्ष, दिनेश कुमार गौतम को जिला संगठन मंत्री व सोनू कुमार जाटव को जिला संप्रेक्षक बनाया गया। प्रदेश अध्यक्ष व प्रदेश महामंत्री के निर्देश पर यह चुनाव चुनाव अधिकारी मुकेश...