लखीमपुरखीरी, सितम्बर 8 -- पंचायती राज ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ ने ब्लाक स्तरीय चुनाव की तिथियां जारी कर दी हैं। 12 सितंबर से 12 अक्टूबर तक चुनाव होंगे। चुनाव से पहले नौ सितंबर को दोपहर दो बजे से विकास भवन प्रांगण में पदाधिकारियों की बैठक होगी। बैठक में ब्लॉकों की सदस्यता रसीद व सदस्यता शुल्क लाना अनिवार्य होगा। ब्लॉकों की वोटर लिस्ट प्रांतीय संघ से अनुमोदन कराकर ब्लॉकों में पहुंचाई जाएगी। संघ के जिला मंत्री सोमेंद्र कुमार मौर्य ने बताया कि पलिया ब्लाक में 12 सितंबर, बिजुआ ब्लाक में 13, मोहम्मदी में 14, निघासन में 18, बेहजम में 20, पसगवां में 21, धौरहरा में 23, मितौली में 26, रमियाबेहड़ 27, नकहा में 30 सितंबर, कुंभी गोला ब्लाक में तीन अक्टूबर, फूलबेहड़ में पांच अक्टूबर, बांकेगंज में नौ अक्टूबर, ईसानगर में 11 अक्टूबर व लखीमपुर ब्लाक में 12...