मऊ, जुलाई 27 -- मधुबन (मऊ),हिन्दुस्तान संवाद। फतहपुर मंडाव विकास खंड के सफाई कर्मचारी संघ के निर्वाचित अध्यक्ष मासूम कुमार के स्थानांतरित होने की दशा में महेश यादव को ब्लाक अध्यक्ष के रूप में मनोनीत किया गया है। फतहपुर मंडाव विकास खंड क्षेत्र के सफाई कर्मचारी संघ के अध्यक्ष मासूम कुमार का बीते दिनों घोसी विकास खंड के लिए स्थानांतरण हो गया है। इससे ब्लाक अध्यक्ष का पद रिक्त होने के चलते सफाई कर्मियों ने जिलाध्यक्ष मनोज यादव की अध्यक्षता में बैठक कर सर्वसम्मति से महेश यादव को ब्लाक अध्यक्ष मनोनीत किया गया है। इस दौरान ऐशानुमुद्दीन अहमद, हरिन्द्र यादव, लालसा मौर्या, कमलेश कुमार, अजीत भारती आदि लोग उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...