नैनीताल, मार्च 8 -- नैनीताल। देवभूमि उत्तराखंड सफाई कर्मचारी संघ शाखा नैनीताल के चुनाव 18 मार्च को कराए जाएंगे। जिसके लिए बीते शुक्रवार को नाम वापसी का दिन तय था। हालांकि किसी भी प्रत्याशी ने नाम वापस नहीं लिया। ऐसे में अब अध्यक्ष पद पर त्रिकोणीय मुकाबला होगा। जबकि, सचिव और उपसचिव पद पर दो-दो प्रत्याशियों के बीच सीधा मुकाबला होगा। चुनाव कमेटी ने प्रत्याशियों को चुनाव चिह्न भी बांटे। मुख्य चुनाव अधिकारी अमित सहदेव ने सभी प्रत्याशियों से चुनाव में शांति व्यवस्था बनाए रखने और नियमानुसार चुनाव समपन्न कराने में सहयोग देने की अपील की है। यहां चुनाव अधिकारी संजय भगत, चुनाव पर्यवेक्षक ओम प्रकाश चौटाला, दिनेश रत्नाकर, मनोज चौहान, राहुल, मनोज कुमार, अनिल कटियार आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रका...