हल्द्वानी, मार्च 8 -- नैनीताल। देवभूमि उत्तराखंड सफाई कर्मचारी संघ शाखा नैनीताल के चुनाव 18 मार्च को होंगे| चुनाव के लिए बीते शुक्रवार को नाम वापसी का दिन तय था। चुनाव में किसी भी प्रत्याशी ने अपना नाम वापस नहीं लिया। इस तरह अब अध्यक्ष पद पर त्रिकोणीय मुकाबला होगा जबकि सचिव एवम उपसचिव पद पर सीधा मुकाबला होगा। चुनाव कमेटी के चुनाव चिन्ह वितरित किये। मुख्य चुनाव अधिकारी अमित सहदेव ने सभी प्रत्याशियों से गुजारिश की वह चुनाव में शान्ति व्यवस्था और नियमानुसार चुनाव समपन्न कराने में सभी अपना पूरा सहयोग और योगदान दें। इस अवसर पर चुनाव अधिकारी संजय भगत, चुनाव परिवेक्षक ओम प्रकाश चौटाला, दिनेश रत्नाकर, मनोज चौहान, राहुल, मनोज कुमार, अनिल कटियार आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...