देहरादून, मई 31 -- जिलाधिकारी के निर्देश पर स्वच्छकार एवं सफाई कर्मचारी तथा उनके आश्रितों के कल्याणार्थ केंद्र एवं राज्य सरकार के माध्यम से संचालित विभिन्न जनकल्याण कल्याणकारी योजनाओं से पात्र आवेदकों को जोड़ने के लिए समाज कल्याण द्वारा रेखीय विभागों के सहयोग से वाल्मीकि धर्मशाला इंद्रेश नगर वाला में शनिवार को शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित पेंशन तथा छात्रवृत्ति, शादी अनुदान योजना, पात्रता के सम्बन्ध में जानकारी दी गई। उत्तराखंड बहुउद्देशीय वित्त एवं विकास निगम के माध्यम से स्वच्छकार योजना में पात्र आवेदकों के ऋण आवेदन पत्र भरे गए। स्वास्थ विभाग द्वारा शिविर में आए सफाई कर्मचारियों एवं उनके परिवारजनों का स्वास्थ्य परीक्षण कर औषधि वितरित की गई। रेखीय विभागों के प्रतिनिधियों के द्वारा अपने विभागों से संच...