हरदोई, नवम्बर 29 -- हरदोई। राष्ट्रीय वंचित शोषित सामाजिक संगठनों का अखिल भारतीय महासंघ के अध्यक्ष अमित कुमार ने जिलाधिकारी को संबोधित ज्ञापन नगर मजिस्ट्रेट को सौंपा। इसमें पंचायत राज विभाग में चल रही मनमानी की शिकायत की। कहा कि सफाई कर्मचारी कोई अलादीन के चिराग से निकला जिन्न नहीं, जिसको जो बताते रहो और हवा में होता रहेगा। शिकायतकर्ता का कहना है कि सफाई कर्मियों का लगातार शारीरिक व मानसिक शोषण किया जा रहा है। सफाई कार्य के अतिरिक्त अन्य कार्य लेने से उनकी सफाई करने की क्षमता प्रभावित हो रही है। निर्वाचन जैसे अति महत्वपूर्ण कार्य में भी भारी त्रुटि होगी। विभाग द्वारा कोई अलग से ट्रेनिंग भी नहीं दी गई है। इसलिए उन्हें अन्य विभागों के कार्यों से मुक्त किया जाए। कर्मचारी नेता का कहना है कि शाहाबाद के खंड विकास अधिकारी ने 24 नवंबर को पत्र जारी...