प्रतापगढ़ - कुंडा, सितम्बर 29 -- प्रतापगढ़। द्वितीय एसीपी का लाभ मिलने से गदगद ग्रामीण सफाई कर्मचारियों ने सोमवार को विकास भवन कार्यालय में डीपीआरओ से मुलाकात कर उन्हें प्रतीक चिह्न देकर सम्मानित किया। इसके अलावा स्थापना लिपिक कौशल श्रीवास्तव, बिल लिपिक शर्मिला मिश्रा को भी स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया। उत्तर प्रदेश पंचायती राज ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष अयोध्या प्रसाद ने कहा कि द्वितीय एसीपी का लाभ मिलने से पूरे प्रदेश के सफाई कर्मचारी गदगद हैं और अफसरों के प्रति आभार व्यक्त कर रहे हैं। जिलाध्यक्ष ने डीपीआरओ से कहा कि अलग-अलग कार्यालय में अटैच किए गए करीब 200 सफाई कर्मचारियों को उनके तैनाती वाली ग्राम पंचायत में वापस कर दिया जाए, जिससे ग्राम पंचायतों की सफाई व्यवस्था को मजबूत किया जा सके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से ...