चंदौली, दिसम्बर 26 -- चकिया, हिन्दुस्तान संवाद। चकिया नगर पंचायत बढ़ती ठंड को देखते हुए सफाई कर्मचारियों में शुक्रवार को को शीतकालीन वर्दी (जैकेट) वितरण किया। नगर पंचायत सभागार में आयोजित कार्यक्रम में विधायक कैलाश आचार्य, उपजिलाधिकारी/अधिशासी अधिकारी विनय कुमार मिश्र एवं चेयरमैन गौरव श्रीवास्तव ने सामूहिक रूप से 72 सफाईमित्रों तथा चार सहायक सफाई नायकों को जैकेट दिया। इस अवसर पर अतिथियों ने सफाई कर्मचारियों के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि नगर की स्वच्छता बनाए रखने में सफाई मित्रों की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है। ठंड के मौसम में उन्हें राहत पहुंचाने के उद्देश्य से नगर पंचायत द्वारा यह पहल की गई है। कार्यक्रम में लिपिक राकेश रोशन, सफाई इंचार्ज एकरामुल हक, सभासद बादल सोनकर, केशरी नंदन, रवि गुप्ता, उमेश चौहान, विजय वर्मा, कमलेश यादव, अरम...