मुजफ्फर नगर, नवम्बर 22 -- उत्तर प्रदेश अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति आयोग के सदस्य महीपाल सिंह वाल्मिकी को पंचायती राज विभाग के ग्रामीण सफाई कर्मचारियों ने अपनी लंबित और गंभीर समस्याओं को लेकर एक विस्तृत ज्ञापन सौंपा। सफाई कर्मचारियों ने बताया कि उन्हें पंचायती राज विभाग की सेवा में आए हुए 16 वर्ष से अधिक का समय हो चुका है। शासन द्वारा उनकी विभागीय सेवा नियमावली का निर्माण नहीं किया गया है। पदोन्नति व्यवस्था से ग्रामीण सफाई कर्मचारियों को इससे वंचित रखा गया है। संघ ने मृतक आश्रित सेवा नियमावली का सख्ती से पालन करने की मांग की। आयोग सदस्य से इस प्रक्रिया को सरल और त्वरित बनाने के लिए हस्तक्षेप की गुहार लगाई गई। पंचायती राज विभाग के अधीन कार्यरत ग्रामीण सफाई कर्मचारियों ने कहा कि उन्हें पुरानी पेंशन योजना का लाभ मिलना चाहिए। सफाई कर्मचारी स...