हल्द्वानी, मई 13 -- हल्द्वानी, संवाददाता। सफाई कर्मचारियों ने अपनी समस्याओं के समाधान के लिए मुख्यमंत्री को मांगपत्र भेजा है। सिटी मजिस्ट्रेट के माध्यम से भेजे ज्ञापन में कहा कि लंबे समय से कार्मिकों की मांगें शासन में लंबित हैं। पूर्व में हुई वार्ता के दौरान सहमति बनने के बाद भी मांगों को पूरा नहीं किया गया है, जिससे कार्मिकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। सफाई कर्मचारियों ने कहा कि ठेका प्रथा उनके लिए अभिशाप बन गई है। उन्होंने ठेके पर काम कर कार्मिकों को संविदा, आउटसोर्स और उपनल में समायोजित करने की मांग की है। इसके साथ ही मृतक आश्रित को नियुक्ति देने, प्रमोशन के साथ ही मोहल्ला स्वच्छता समिति के कर्मचारियों को नियमित करने के लिए पूर्व में हुए समझौते का पालन करने की मांग उठाई गई। इस दौरान अमित कुमार, विजय पाल, ललित वाल्मीकि, राजेश...