महाराजगंज, सितम्बर 28 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। उत्तर प्रदेश पंचायती राज ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ की जिला इकाई ने बैठक कर सात सूत्रीय मांगों को लेकर आंदोलन की रणनीति तय की। बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष प्रद्युम्न सिंह ने की। बैठक उपरांत कर्मचारियों ने जिला पंचायत राज अधिकारी को ज्ञापन सौंपते हुए चेतावनी दी कि यदि उनकी मांगों का समयबद्ध समाधान नहीं किया गया तो वे चरणबद्ध आंदोलन करने को बाध्य होंगे। जिलाध्यक्ष प्रद्युम्न सिंह ने कहा कि जनपद में कार्यरत सफाई कर्मचारियों की समस्याएं लगातार बढ़ रही हैं, लेकिन शासन-प्रशासन गंभीर नहीं है। संघ ने ज्ञापन में दीपावली से पूर्व एसीपी व 2 प्रतिशत बकाया एरियर का भुगतान, मानव सम्पदा पोर्टल पर त्रुटियों का निवारण, ज्येष्ठता सूची तैयार कर शासन/निदेशालय व संघ को उपलब्ध कराना तथा एनपीएस पासबुक कर्मचारि...