बरेली, अगस्त 19 -- शीशगढ़। नगर पंचायत के सफाई कर्मचारियों ने स्टेट बैंक के सामने प्रदर्शन कर धरना दिया। कर्मचारियों ने शाखा प्रबंधक के नाम संबोधित ज्ञापन थाने जाकर पुलिस को सौंपा। वेतन न मिलने से आक्रोशित नगर पंचायत के सफाई कर्मचारियों ने सोमवार को स्टेट बैंक की शाखा के सामने प्रदर्शन कर धरना दिया। कर्मचारियों ने कहा कि जुलाई माह का वेतन एकाउंट में ट्रांसफर करने को चार अगस्त को नगर पंचायत ने पत्र सूची के साथ बैंक में भेज दिया, लेकिन अब तक वेतन उनके खातों में नहीं पहुंचा है। कर्मचारियों ने बताया कि रक्षाबंधन और चेहल्लुम के त्योहारों पर वे परिवार की जरूरतें पैसों के आभाव में पूरी नहीं कर सके। राशन लेना है। बच्चों के स्कूल की फीस जमा करना है। उधार चुकता न करने पर दुकानदार सामान नहीं दे रहे हैं। कर्मचारियों ने स्टेट बैंक में चल रहे खाते बंद कर...