हल्द्वानी, जून 16 -- हल्द्वानी, संवाददाता। देवभूमि उत्तराखंड सफाई कर्मचारी संघ ने मांगों का समाधान नहीं होने पर 18 जून से आमरण अनशन की चेतावनी दी है। इसकी सूचना नगर निगम प्रशासन को देते हुए संगठन के प्रदेश मंत्री अमित कुमार ने बताया कि 12 दिन से चार सूत्रीय मांगों के लिए धरना दिया जा रहा है। प्रबंधन ने सोमवार 16 जून तक समाधान का आश्वासन दिया था। इसके बाद भी उपेक्षा किए जाने से आमरण अनशन अंतिम विकल्प बचा है। इस मौके पर प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य विजय पाल, रवि चिंडालिया, विश्वास, राजेश, विरेंद्र, जयपाल, मुकेश, राजेश, कैलाश, अलंकार, विक्रम चौधरी, अरुण मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...