सहारनपुर, मई 21 -- बेहट। वार्ड नंबर 3 की सभासद आयशा मालिक उर्फ विजय लक्ष्मी पर सफाई कर्मचारी के साथ दुर्व्यवहार करने और धमकी देने का आरोप लगाते हुए वाल्मीकि समाज के लोगों ने कोतवाली में हंगामा करते हुए सभासद के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। पुलिस को दी तहरीर में आरोप था कि वार्ड नंबर तीन में कार्यरत नगर पंचायत के सफाई कर्मचारी राजकुमार के साथ ड्यूटी करते समय सभासद आयशा ने आठ दिन से सफाई कार्य नहीं करने का आरोप लगाते हुए दुर्व्यवहार किया, जबकि वह नियमित रुप से सफाई कार्य कर रहा था। सफाई नायक से जानकारी करने की बात कही तो आरोप है कि सभासद ने उसके साथ और ज्यादा अभद्रता की और धमकी दी। सोमवार को कोतवाली में आरोपी सभासद के खिलाफ तहरीर दी थी, लेकिन पुलिस ने उनके खिलाफ अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की। मंगलवार को वाल्मीकि समाज के लोग पीड़ित सफाई कर्मचारी ...