बिजनौर, अक्टूबर 15 -- - दैनिक वेतन भोगी सफाई कर्मचारियों ने दीपावली के पूर्व अपने नौ माह के ईपीएफ के धन की मांग को लेकर जोरदार प्रदर्शन किया और थाना प्रभारी को एक ज्ञापन दिया। सफाई कर्मियों का कहना है कि 9 माह से ठेकेदार ने उन्हें धन का भुगतान नहीं किया है, जबकि दीपावली का त्योहार सिर पर है। उनका कहना है कि जब उन्होंने अपने ईपीएफ के पैसे की मांग की तो ठेकेदार ने उन्हें उल्टा जवाब दिया, जिसको लेकर कर्मचारियों में रोष उत्पन्न हो गया और वह बुधवार को प्रातः 10:00 बजे थाने पर एकत्र हुए। उन्होंने ठेकेदार के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की और थाना प्रभारी कोई ज्ञापन दिया। इस संबंध में नगर पालिका अधिशासी अधिकारी विजेंद्र सिंह पाल का कहना है कि कर्मचारियों का ई पी एफ का पैसा जो लगभग 9 माह का है ठेकेदार पर देय है। ठेकेदार ने मंगलवार को लगभग 50 कर्मचारियों...