नई दिल्ली, अक्टूबर 7 -- उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दिवाली से पहले सफाई कर्मचारियों को डबल गिफ्ट दिया है। सीएम योगी ने सोमवार को वाल्मीकि जयंती पर घोषणा की कि अब राज्य के सफाई कर्मचारियों को भी 35 लाख रुपये का सुरक्षा बीमा कवरेज दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार पुलिसकर्मियों और होमगार्डों को सुरक्षा बीमा का लाभ मिलता है, उसी तर्ज पर सफाई कर्मियों को भी यह सुविधा दी जाएगी। इससे पहले जयंती की पूर्व संध्या पर सोमवार को वाराणसी में सीएम योगी ने पांच लाख रुपए का स्वास्थ्य बीमा और खाते 16 से 20 हजार रुपये सीधे भेजने का तोहफा दिया था। मुख्यमंत्री ने यह घोषणा महर्षि वाल्मीकि जयंती के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में की। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार वाल्मीकि समाज और सफाईकर्मी वर्ग के उत्थान के लिए निरंतर काम कर रही है। उन्होंने क...