अलीगढ़, सितम्बर 24 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। स्वच्छता ही सेवा 2025 अभियान के तहत नगर निगम ने मंगलवार को कल्याण सिंह हैबिटेट सेंटर के सभागार में स्वच्छता मित्रों को सम्मानित किया। नगर आयुक्त प्रेम प्रकाश मीणा व अपर नगर आयुक्त राकेश यादव ने सफाई व्यवस्था में अहम योगदान देने वाले नगर निगम, अर्बन व सुखमा संस के कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। नगर आयुक्त ने उत्कृष्ट कार्य करने वाले सफाई कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर उनके समर्पण और सेवाभाव की सराहना की। कहा कि सफाई कर्मचारी हमारे शहर के वास्तविक नायक हैं, जिनके कठोर परिश्रम से स्वच्छता अभियान को गति मिल रही है। नगर आयुक्त ने सभी को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दीं और आह्वान किया कि तन-मन-धन से शहर की स्वच्छता में बदलाव लाने हेतु सभी मिलकर कार्य करें। सम्मानित कर्मचार...