मुजफ्फर नगर, जून 18 -- 17 सूत्रीय मांगों को लेकर सफाई कर्मचारियों को नगर पालिका में तीसरे दिन भी धरना जारी रहा है। पालिका प्रशासन के द्वारा कोई वार्ता न करने पर राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी महासंघ के जिलाध्यक्ष चमन लाल ढिंगान ने 19 जून को भूख हडताल की चेतावनी दी है। राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी महासंघ के जिलाध्यक्ष चमन लाल ढिंगान के नेतृत्व में सफाई कर्मचारी 16 जून से नगर पालिका में धरने पर बैठे हुए है। सफाई कर्मचारियों की 17 सूत्रीय मांगों पर नगर पालिका के द्वारा कोई विशेष ध्यान नहीं दिया जा रहा है। जिला अध्यक्ष चमन लाल ढिंगान ने पालिका प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा कि 18 जून को धरने को तीन दिन पूरे हो जाने के बाद भी नगर पालिका प्रशासन ने कोई ध्यान नहीं दिया। वही सफाई कर्मचारियों को वार्ता पर भी नहीं बुलाया है। जिससे आहत हो कर जिला अध्यक्ष चमन ल...