गाज़ियाबाद, अगस्त 25 -- लोनी। लोनी बार्डर थाना क्षेत्र के टीला शहबाजपुर गांव के पास मंदिर के महंत व उसके दो पुत्रों पर नगर पालिका सफाई कर्मचारियों ने गाली गलौज कर मारपीट करने के आरोप लगाए है। सफाई कर्मी ने सेवाधाम पुलिस चौकी प्रभारी को मामले की तहरीर दी है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। लोनी नगर पालिका परिषद में कार्यरत सफाई कर्मचारी टीला शहबाजपुर गांव के पास स्थित मंदिर के पास सोमवार सुबह ट्रैक्टर ट्राली लेकर सफाई करने के लिए पहुंचे थे। सफाई कर्मी प्रवीन ने बताया कि वह ट्रैक्टर चालक सचिन व तीन साथियों के साथ गली में सफाई का कार्य कर रहे थे। आरोप है कि सफाई करने के बाद जब कर्मचारी कूड़ा उठा रहे थे तो मंदिर के महंत मोनू व अपने दो पुत्रों के साथ वहां पहुंचे और गाली गलौज करते हुए उन्हें जातिसूचक शब्दों का प्रयोग कर मारपीट की। विरोध करने पर...