मुरादाबाद, अप्रैल 4 -- उत्तर प्रदेशीय सफाई मजदूर संघ कार्यालय पर सफाई कर्मचारियों ने एकत्र होकर जिलाध्यक्ष राकेश दानव के नेतृत्व में सफाई कर्मचारियों की समस्याओं को लेकर नारेबाजी करते हुए मुख्यमंत्री को संबोधित छह सूत्रीय मागों का ज्ञापन नायब तहसीलदार आदित्य कुमार को सौंपा। सफाई कर्मचारियों ने सौंपे ज्ञापन में मांग की कि पूरे प्रदेश में सेवानिवृत्ति के पश्चात सफाई कर्मचारियों के करीब 80 हजार रिक्त पद पड़े हुए हैं, रिक्त पड़े पदों को भरे जाने के लिए भर्ती प्रक्रिया प्रारम्भ की जाए,संविदा सफाई कर्मचारियों को शासनादेशानुसार नियमित किए जाने की प्रक्रिया प्रारम्भ की जाने की बात रखी। वाल्मीकि समाज के व्यक्तियों को अपनी पार्टी से ज्यादा संख्या में राज्यसभा एवं विधानसभा व लोकसभा, विधान परिषद में समाज का प्रतिनिधित्व करने के लिए भेजे जाने की मांग ...